सारण में आज सीएम नीतीश की समृद्धि यात्रा, 538 करोड़ की योजनाओं की सौगात, जीविका दीदियों के सिलाई घर का होगा उद्घाटन
Bihar news: बिहार की राजनीति और प्रशासनिक हलकों में आज सारण जिले का दिन खास माना जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को समृद्धि यात्रा के तहत सारण पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम पहल करते हुए जीविका दीदियों के सिलाई घर का उद्घाटन करेंगे। इसे ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता की नई राह माना जा रहा है।
इसके बाद मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का निरीक्षण करेंगे और जनसंवाद कार्यक्रम में आम लोगों से सीधे बातचीत करेंगे। जनसंवाद के दौरान वे लोगों की समस्याएं सुनेंगे और योजनाओं से जुड़े सुझाव भी लेंगे।
इस यात्रा में सारण जिले को विकास की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री 451 करोड़ रुपये की लागत वाली 45 नई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, वहीं 87 करोड़ रुपये की 24 तैयार योजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा। कुल मिलाकर 538 करोड़ रुपये की योजनाएं जिले को समर्पित होंगी। इन योजनाओं से सड़क, भवन, शिक्षा, कौशल विकास और बुनियादी सुविधाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार बालक आईटीआई का भी निरीक्षण करेंगे। यहां वे लैब और कक्षाओं का जायजा लेंगे और प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की समीक्षा करेंगे। जरूरत पड़ने पर अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश भी देंगे।
यात्रा के अंत में मुख्यमंत्री नवनिर्मित बस स्टैंड का उद्घाटन करेंगे। इससे जिले की परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने में मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री गोपालगंज पहुंचे थे, जहां उन्होंने 316 करोड़ रुपये की 40 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। अब सारण में भी विकास की रफ्तार को नई गति मिलने की उम्मीद है।
प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। जिले में इस यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है और इसे मुख्यमंत्री की जनता से सीधे जुड़ने की रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है।