Bihar weather report: बिहार में ठंड का कहर- 4 डिग्री तक गिरा पारा, गया जी बना सबसे ठंडा, 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

 

Bihar Weather Report: बिहार में कड़ाके की ठंड ने इस सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिन हो या रात, हर वक्त हाड़ कंपा देने वाली सर्दी लोगों की दिनचर्या पर भारी पड़ रही है। घने कोहरे और पछुआ हवाओं के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है, वहीं सड़कों से लेकर खेतों तक ठंड का असर साफ देखा जा रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। गुरुवार को गया जी में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सर्दी का अब तक का सबसे कम तापमान है। इसके अलावा रोहतास जिले के बिक्रमगंज में पारा 4.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जिससे लोगों को सुबह और शाम भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ठंड की गंभीरता को देखते हुए उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों और दक्षिण-पूर्वी बिहार के भागलपुर व जमुई सहित कुल 24 जिलों में कोल्ड डे की स्थिति को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में घने कोहरे के साथ दिनभर ठंड बनी रहने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह स्थिति 11 जनवरी तक जारी रह सकती है।

हालांकि पटना, गया, भोजपुर, बक्सर और कैमूर जैसे कुछ जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इन क्षेत्रों में सुबह हल्का कोहरा छाए रहने के बाद दिन में हल्की धूप निकलने की संभावना जताई गई है, लेकिन पछुआ हवा के कारण कनकनी बनी रहेगी।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, फिलहाल ठंड से राहत की उम्मीद कम है। 11 जनवरी के बाद मौसम में धीरे-धीरे बदलाव आने के संकेत मिल रहे हैं। मकर संक्रांति के बाद कोहरे की तीव्रता घटने और तापमान में हल्की बढ़ोतरी के साथ लोगों को इस भीषण ठंड से कुछ राहत मिल सकती है। तब तक प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।