रंगीन मिजाज प्रिंसिपल, शराब पीकर नर्सिंग स्टूडेंट्स से कराता है मसाज, छात्राओं ने CM और स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिट्टी

 

बिहार के एक नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य की शर्मनाक करतूत सामने आई है। रंगीन मिजाज प्रिंसिपल शराब पीकर नर्सिंग छात्राओं से मसाज कराता है। पीड़ित जीएनएम छात्राओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।

पश्चिमी चंपारण के बेतिया में स्थित GNM प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं ने अपने संस्थान के प्रभारी प्राचार्य पर कई आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस संस्थान की छात्राएं शराबी प्रभारी प्राचार्य के खौफ में जीने के लिए मजबूर हैं। इस प्रभारी से निजात दिलाने के लिए छात्राओं ने सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को खत लिखा है।

छात्राओं का आरोप है कि GNM प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल कार्यालय में ही शराब पीते हैं। इसके बाद वो शराब के नशे में मसाज करवाते हैं। छात्राओं ने यह भी कहा है कि बेतिया के उच्च अधिकारी द्वारा प्रभारी को दोषी मानते हुए रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है लेकिन आज तक इस शराबी प्राचार्य पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। छात्राओं ने अब सीएम से अपनी गुहार लगाई है।

छात्राओं की शिकायत के बाद निदेशक प्रमुख नर्सिंग, डॉक्टर सुनील कुमार झा ने इस मामले में बेतिया के सिविल सर्जन को जांच करने का आदेश दिया था। जांच के बाद बेतिया के सीएस ने प्रभारी को दोषी मानते हुए अपनी रिपोर्ट भी भेज दी थी। लेकिन हैरानी की बात है कि इस प्रभारी प्राचार्य पर अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी है। प्रभारी की इन करतूतों के कई तस्वीरें भी वायरल हुई हैं।