'मछली-चावल खाने आ जाओ' प्रेमिका के बुलाने पर घर पहुंचा प्रेमी तो खाने में मिलाकर दे दिया जहर 

 

बिहार के गोपालगंज से एक हैरान करने वाला सामने आया है. जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मछली खिलाने के बहाने से घर पर बुलाकर खाने में जहर दिया. खाना खाते ही प्रेमी की हालत बिगड़ने लगी. आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मुहल्ले का बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मुहल्ले का तेजश्वी शर्मा अपने ही मुहल्ले की एक लड़की से प्रेम करता था. रविवार की देर रात प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मछली चावल खिलाने के बहाने अपने घर बुलाया और खाने में जहर मिलाकर खिला दिया. प्रेमिका के घर खाना खाते ही तेजस्वी की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसने अपने दोस्त को फोन कर इसकी जानकारी दी. 

जानकारी मिलते ही पहुंचे दोस्त ने आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक तेजस्वी पहले से ही विवाहित है और उसके तीन बच्चे भी हैं. बताया जाता है कि तेजस्वी और उसकी प्रेमिका की मुलाकात कोर्ट में हुई थी. 

इसके बाद दोनों बीच-बीच में मिलने लगे और फिर प्यार परवान चढ़ने लगा. हालांकि, इस बीच कई बार दोनों के रिश्तों में मनमुटाव भी आया, लेकिन बाद में दोनों फिर मिलने लगे. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस जांच में जुट गयी है. सब इंस्पेक्टर रुचि कुमारी ने बताया मामले की जांच की जा रही है.