शराबकांड पर बोली कांग्रेस विधायक, कहा- CM पर दर्ज हो मुकदमा, फिर से खुले शराब की दुकानें 

 

बिहार के कई जिलों से लगातार तथाकथित जहरीली शराब के कारण जान गंवाने का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। शराबबंदी कानून के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस सिलसिले में अब कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी का शराबबंदी पर बड़ा बयान सामने आया है। प्रतिमा कुमारी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए। मीडिया में अपनी बात रखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। 

प्रतिमा कुमारी ने कहा शराबबंदी कानून में पुन: संशोधन करना चाहिए। शराब की दुकानें खुलनी चाहिए। यदि शराब की दुकानें नहीं खुलती तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। कांग्रेस विधायक ने कहा कि सरकार जनता की सुविधा के लिए होती है, उनको परेशान करने के लिए नहीं। प्रतिमा कुमारी ने कहा कि पियक्कड़ों को नहीं रोका जा सकता है। शराबबंदी से बिहार में कोई फर्क नहीं पड़ता है। लोग जहरीली शराब पीकर जान गंवा रहे हैं इससे अच्छा शराब की दुकान खुलवा दी जाएं। अगर शराब की दुकान नहीं खुली तो हम आंदोलन करेंगे। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि जेल में जगह नहीं है। शराब के केस भरे पड़े हैं। जहरीली शराब पीने से इतनी लोगों की जानें जा रही हैं तो इसके जिम्मेदार नीतीश कुमार ही हैं। उन पर इसके लिए केस दर्ज होना चाहिए।

SVU की पूछताछ से परेशान दिखे मगध विश्वविद्यालय के कुलपति- https://newshaat.com/bihar-local-news/magadh-universitys-vice-chancellor-looked-upset-due-to-svus/cid6283264.htm