गयाजी में बेखौफ हुये अपराधी, जमीन विवाद में पिता-पुत्र की गोली मारकर ह*त्या, जांच में जुटी पुलिस

 
गयाजी में बेखौफ हुये अपराधी, जमीन विवाद में पिता-पुत्र की गोली मारकर ह*त्या, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के गया जिले में अपराधियों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े दो लोगों की हत्या कर दी। वजीरगंज थाना क्षेत्र के दक्षिण गांव में शनिवार को बाइक सवार अपराधियों ने 60 वर्षीय अशोक सिंह और उनके 30 वर्षीय बेटे कुणाल कुमार को गोलियों से छलनी कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे। मौका मिलते ही उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और वारदात के बाद हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। इस दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश और जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। मृतक अशोक सिंह और उनके पुत्र की हत्या में उनके ही करीबी परिजन शामिल हो सकते हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया है। अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में वजीरगंज एसडीपीओ और स्थानीय थानाध्यक्ष की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। फॉरेंसिक और टेक्निकल टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है, जिससे अपराधियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।

"गयाजी के वजीरगंज थाना के दक्षिण गांव में पिता -पुत्र की हत्या की घटना हुई है. घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."-आनंद कुमार, एसएसपी, गयाजी