गया में साइकिल टक्कर का विवाद बना खूनी संघर्ष, मारपीट में वृद्ध की मौत, 22 लोगों पर केस

 

Gaya News: गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गहरपुर गांव में गुरुवार को साइकिल की मामूली टक्कर को लेकर शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस घटना में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिलाओं समेत आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद गांव और आसपास के इलाके में तनाव का माहौल बना रहा।

मृतक की पहचान गहरपुर गांव निवासी स्वर्गीय चितावन पासवान के 55 वर्षीय पुत्र मधेश पासवान के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार दोपहर मृतक के पुत्र सूरज कुमार की पत्नी घर के बाहर सड़क किनारे धूप में बैठी हुई थी। इसी दौरान गांव की ही एक किशोरी साइकिल चलाते हुए वहां से गुजर रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और साइकिल महिला से टकरा गई। इस छोटी सी घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर साइकिल सवार किशोरी के परिजन मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। आरोप है कि पंकज पासवान और उसके स्वजनों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। झगड़ा शांत कराने के लिए बीच-बचाव करने आए मधेश पासवान को हमलावरों ने घेरकर बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस हिंसक झड़प में मृतक के पुत्र सूरज कुमार समेत परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। घायलों में मालती देवी, टुनटुन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, निशा देवी, कुंती देवी और सूरज कुमार शामिल हैं। सभी को पहले टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ की गंभीर स्थिति को देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही टिकारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने की कोशिश की। मधेश पासवान की मौत की खबर फैलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में हंगामा हुआ और बाद में शव को कॉलेज मोड़ के पास रखकर सड़क जाम करने का प्रयास किया गया, जिससे कुछ देर तक आवागमन प्रभावित रहा।

स्थिति बिगड़ती देख एसडीपीओ टिकारी सुशांत कुमार चंचल और थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने समझाइश के साथ हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।

मामले में मृतक के पुत्र सूरज कुमार के फर्द बयान पर टिकारी थाना में 22 नामजद लोगों के खिलाफ मारपीट और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना में शामिल कई आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।