दरभंगा में शिक्षक हत्याकांड का खुलासा, बेटी के प्रेमी ने दी थी 2 लाख की सुपारी, जानें पूरा मामला
Jun 3, 2025, 14:13 IST

दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र में 28 मई की सुबह एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी अब पुलिस ने सुलझा ली है।
दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगुनाथ रेड्डी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्या शिक्षक की बेटी से एक मौलवी के प्रेम संबंध के चलते हुई थी। जब शिक्षक ने अपनी बेटी की शादी किसी और से तय कर दी, तो मौलवी ने नाराज होकर सीतामढ़ी के अपराधियों को 2 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दे दी।
शिक्षक की बेटी मुजफ्फरपुर के एक मदरसे में पढ़ाती है, जहां उसकी मुलाकात मौलवी से हुई थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।