दिल्ली दरभंगा स्पेशल ट्रेन पटरी से उतरी, यात्रियों में हड़कंप

 

बिहार के बगहा में ट्रेन बेपटरी हो गई है. मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर हरिनगर रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन की एक बोगी के चार पहिए बेपटरी हो गए. जिस वजह से यात्रियों में अफरातफरी मच गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पेशल ट्रेन नम्बर 04068 मध्य रात्रि पश्चिमी चंपारण जिला के हरिनगर रेलवे स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि सेक्शन पनियहवा-नरकटियागंज रेललाइन पर स्थित हरिनगर स्टेशन के लाइन नंबर-4 में प्रवेश करते समय कोच नंबर-153735/जीएसएलआरडी के चार पहिये पटरी से उतर गए. इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और अफरातफरी की स्थिति कायम हो गई.

समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि एक बोगी के चार पहिए बेपटरी हो गए. जिसमें कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है. डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल बंद है, जबकि अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू है.

बता दें कि ट्रेन में कुल 21 बोगियां थी. लिहाजा बेपटरी हुए डब्बे को काटकर हटा दिया गया और सुबह 4 बजे ट्रेन को दरभंगा के लिए प्रस्थान किया गया. इसके कारण लगभग चार घंटे तक गाड़ी हरिनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही और यात्री हलकान परेशान होते रहे.

हरिनगर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन पटरी से उतर गई. एक बोगी के चार पहिए पटरी से उतर गए. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं. यदि ट्रेन की रफ्तार कम न होती तो एक बहुत बड़ी घटना घट सकती थी