DGP अलोक राज ने सुरक्षित सफर सुविधा की शुरुआत की, हर 15 मिनट पर फोन करके ट्रिप ट्रैक करेगी पुलिस  

 

बिहार के डीजीपी आलोक राज ने डायल 112 सेवा के अंतर्गत महिलाओं के लिए सुरक्षित सफर योजना के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की। गुरुवार को वायरलेस भवन परिसर स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में उन्होंने राज्य के छह जिलों में इसकी शुरूआत की। इनमें भागलपुर, बेगूसराय,मुजफ्फरपुर,पटना, गया और नालंदा शामिल है।

इस मौके पर डीजीपी आलोक राज ने कहा कि महिला अब कही भी किसी समय राज्य में सुरक्षित यात्रा कर सकती है। उन्होंने सुरक्षित सफर सुविधा के बारे बताया कि कोई भी महिला अपनी यात्रा की डायल 112 के माध्यम से रजिस्टर करा सकती है। जिसमे की उनकी पूरी यात्रा को ट्रैक किया जाएगा। प्रत्येक 15 मिनट पर कॉल कर के सफर की जानकारी ली जाएगी। इस मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि महिलाओं की सुरक्षा को केंद्र में रखकर शुरू किए गए इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर इस सुविधा को पूरे राज्य में लागू कर दिया जाएगा। 15 सितंबर से यह सुविधा पूरे राज्य में लागू हो सकती है। डायल 112 पर मदद मांगने वाली महिला की निगरानी हर 15 मिनट पर डिजिटल तौर से की जाएगी। 

पुलिसकर्मी महिला के मोबाइल पर फोन कर उनकी स्थिति के बारे में भी जानकारी लेंगे। लेकिन अगर इसके बावजूद भी महिला फोन का जवाब नहीं दे पाती हैं या पुलिसवालों को किसी गड़बड़ी की आशंका होती है तो तुरंत नजदीकी डायल 112 की गाड़ी को महिला की सहायता के लिए रवाना किया जाएगा।

यह भी बताया जा रहा है कि अपने गंतव्य तक महिला के सुरक्षित पहुंचने के बाद भी उनको फोन कर उनसे इस सेवा के बारे में पूछा जाएगा और महिलाओं के सुझाव के मुताबिक इस सेवा में अहम बदलाव भी किए जाएंगे।