पटना के मारवाड़ी अतिथि गृह में मिला धनबाद के प्रोफेसर का शव, जांच में जुटी पुलिस

 

राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. पटना के होटल के कमरे में शव मिला. मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है. पटना के कोतवाली थाना इलाके में मारवाड़ी आवास गृह के कमरे में शव मिला है. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. मृतक का नाम वाचस्पति मिश्रा बताया जा रहा है. वाचस्पति मिश्रा धनबाद के रहने वाले थे. पेशे से प्रोफेसर बताए जा रहे हैं. कोतवाली थाने की पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनबाद के रहने वाले बचस्पति मिश्रा मारवाड़ी आवास गृह में रूम नंबर 77 में ठहरे थे. प्रोफेसर मिश्र 28 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर आये थे, उसके बाद बाहर नहीं निकले. सुबह कॉल किया गया नहीं उठाये तो होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो 60 वर्ष के धनबाद के रहने वाले बचस्पति मिश्रा का शव फर्श पर पड़ा मिला. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह हार्ट अटैक का मामला लग रहा है. परिवार को सूचित कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. प्रो मिश्र अपना क्यों आये थे इसकी जानकारी अब तक नहीं मिली है. पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है.


होटल के CCTV फुटेज में देखा गया कि गुरुवार रात करीब 12.30 बजे होटल में प्रोफेसर वाचस्पति मिश्रा ने कमरा बुक कराया था। उसके बाद ये बाहर ही नहीं आए। CCTV में उनके कमरे से बाहर निकलने का फुटेज भी नहीं है। जांच के दौरान किसी तरह का कोई नशीला पदार्थ या कोई और समान बरामद नहीं हुआ है।

होटल के कर्मचारियों के मुताबिक, मारवाड़ी वासा में खाना पानी नहीं दिया जाता है। लोग खुद या अपना खाना पानी लेकर आते हैं। कल रात में चेक इन किया था। उसके बाद बाहर नहीं आए। आज दोपहर के समय कमरे से कुछ बदबू आ रही थी। जिसके बाद पुलिस की सूचना दी गई। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी।

कोतवाली DSP विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया, 'कर्मचारी ने मारवाड़ी आवास होटल के कमरे से बदबू आने की शिकायत की थी। जांच के दौरान पलंग के नीचे से शव बरामद किया गया है। फिलहाल FSL की टीम को बुलाया गया है। हत्या या आत्महत्या अभी इस पर जांच चल रही है।