ऑस्ट्रेलिया से अन्तर्राष्ट्रीय एड्स सम्मेलन में भाग लेकर पटना लौटे डॉ. दिवाकर तेजस्वी, कहा- एचआईवी का है इलाज
 

 

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय एड्स सम्मेलन में भाग लेकर लौटने के उपरांत पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोध फॉर लिविंग (पहल) के चिकित्सा निदेशक एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ० दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि एच०आई०वी० का कारगर ईलाज उपलब्ध है. जिससे रक्त के वायरस को शून्य किया जा सकता है.

डॉ० दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि इसके उपरांत एड्स से संक्रमित व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को संक्रमित नहीं कर सकते है. एड्स से संक्रमित दम्पति भी चिकित्सीय देख-रेख में दवाओं के सेवन के साथ एचआइवी से मुक्त स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सकते हैं.

डॉ तेजस्वी ने बताया कि एड्स को जड़ से समाप्त करने के मूलभूत शोध में आशान्वित शुरुआती परिणाम प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा की एच०आई०वी० से बचाव में प्री एक्सपोजर प्रोफाईलेक्सीस की दवाएँ कारगर सिद्ध हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि एच०आई०वी० की दवाओं का सेवन करते हुए व्यक्ति सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है. लेकिन उसे अपने मधुमेह, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, कोलस्ट्रोल, किडनी रोग की जाँच कराते रहनी चाहिए.