परबत्ता में डॉ. संजीव का जनसंपर्क अभियान तेज, जनता ने कहा- इस बार जीत ऐतिहासिक होगी
परबत्ता खगड़िया : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में सोमवार को विधायक डॉ. संजीव कुमार ने अपने क्षेत्र के कई गांवों-बंदेहरा, महदीपुर सोनडीहा, दिनाचकला, बड़ी पसराहा, छोटी पसराहा, गांधी नगर खोरालाव और बाबू चकला- में जनसंपर्क अभियान चलाया।
चुनावी दौरे के दौरान विधायक ने जनता के बीच जाकर अपने पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि परबत्ता के विकास को लेकर उनकी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और सिंचाई जैसी बुनियादी जरूरतों को मजबूत करना रहा है।
गांव-गांव पहुंच रहे डॉ. संजीव कुमार का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कई स्थानों पर ग्रामीणों ने उन्हें ‘फिर से विधायक’ बनाने का संकल्प लिया। जनता ने कहा, “डॉ. साहब ने काम किया है, इस बार उनकी जीत ऐतिहासिक होगी।”
डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि परबत्ता के हर गांव में विकास का काम जारी है और जनता का यह विश्वास उनके लिए सबसे बड़ी ताकत है। गौरतलब है कि वे इस बार महागठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं।