किशनगंज में इंडियन और UAE करेंसी के साथ दुबई का कारोबारी हुआ गिरफ्तार

 

किशनगंज पुलिस ने गुरुवार को दुबई के कारोबारी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 37 लाख इंडियन करेंसी और 5 लाख UAE करेंसी जब्त की गई है. गुरुवार की शाम सदर पुलिस ने गोल्ड तस्करी की गुप्त सूचना पर रामपुर चेक पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए होटल कारोबारी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार  किया है. जांच के दौरान वाहन से दो बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गयी है.

इस मामले पर एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि किशनगंज के रास्ते गोल्ड की तस्करी की जा रही है. इसे लेकर पुलिस ने बंगाल से सटे फरिंगगोला चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान तेज कर दिया था. इसी दौरान एक ब्लैक रंग की कार में से लाखों भारतीय रुपए और विदेशी करेंसी बरामद की गई. साथ ही 6 लोगों को भी हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही.

वैसे जानकारी के अनुसार होटल कारोबारी अपने वाहन में करेंसी को अलग-अलग जगहों पर छुपा कर रखा था. काफी जांच पड़ताल के बाद पुलिस करेंसी बरामद कर सकी. पुलिस अभी भी वाहन में सोना की बरामदगी को लेकर तलाशी कर रही है. वहीं पुलिस ने करेंसी बरामद होने के बाद कस्टम और इनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दे दी है. पुलिस नोटों की गिनती कर रही है.