बुजुर्ग की हत्या कर तेजाब से जलाया, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 

 

तेजाब कांड ने बिहार को दहला दिया है। यहां एक बुजुर्ग की हत्या की गई और फिर डेड बॉडी पर तेजाब फेंक दिया गया। मामला बेगूसराय का है। मृतक बुजुर्ग के परिजनों ने इस मामले में संगीन आरोप लगाए हैं। जिले से सुगा गांव में एक बुजुर्ग की मौत के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुजुर्ग को पहले घर से बुला कर पीटा गया था। पीट-पीट कर उनकी हत्या के बाद शव पर तेजाब डाल दिया गया। हत्या के बाद तेजाब डाल कर मृतक के शरीर को जलाने की बात सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस इस जघन्य हत्याकांड की वजह तलाशन में जुटी हुई है। मृतक बुजुर्ग के परिजन रोहन कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी डेड बॉडी मिली है। पीट-पीट कर उनको मारा गया था। इसके बाद उनके शरीर पर तेजाब डाल दिया गया था। खेत में उनकी बॉडी मिली है। परिजन के मुताबिक, आरोपी बुजुर्ग को नदी के आसपास किसी जगह पर लेकर गए थे। इसके बाद उनके वीभत्स तरीके से हत्या की गई है। बहरहाल अब इस मामले में पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी है। पुलिस अलग-अलग एंगल से इस मामले की तफ्तीश कर रही है।