बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को लगा जोर का झटका, 24 फीसदी बढ़ी बिजली 

 

बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका लगा है. बिजली की दरों में 24.10% की बढ़ोतरी कर दी गई है. बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने आज बिजली दर में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. इसे 40% तक बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया था.

बता दें बिहार विद्युत नियामक आयोग ने नई दरों की घोषणा कर दी है. जिसके बाद से राज्य में बिजली बिल के दाम में 24.10 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है. यह फैसला 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगा. वैसे बिहार विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष  ने गुरुवार को बिजली दरों में बढ़ोतरी का फैसला सुनाया. प्रति यूनिट बिजली की नई दरों का निरीक्षण राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर किया जाएगा. हालांकि बिजली उपभोक्ताओं की जेब ढीली होना तय है.