गया में कबाड़ी दुकान में धमाका, 2 बच्चे घायल 

 

आज सुबह गया की एक कबाड़ी दुकान में धमाका हो गया. यहां दो बच्चे कुछ कचरा बेचने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने जैसे ही बोरा से कचरे को बाहर निकाला तो धमाका हो गया. घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबिगहा मोहल्ले की है. ये दोनों बच्चे भी इसी इलाके के रहने वाले वाले हैं. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए शहर के ही एक अस्पताल में भेजा गया. यहां दोनों का इलाज चल रहा है. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर तुरंत पहुंची. बताया जाता है कि घायल दोनों बच्चे भाई हैं. एक का नाम बादल कुमार (12) बताया गया जबकि दूसरे का नाम लक्ष्मण कुमार (10) है. ये दोनों भाई सुबह में कचरा चुनने के लिए निकले थे. कचरा चुनने के बाद डाक स्थान मोहल्ला स्थित एक कबाड़ी की दुकान में बेचने के लिए पहुंच गए. जैसे ही बोरा से निकालकर सामान नीचे रख रहे थे कि अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट से दोनों भाई घायल हो गए. 

विस्फोट किस चीज से हुआ है इसकी जांच पुलिस कर रही है. इसके पूर्व में इस तरह की घटना कुछ दिन पहले भी गया शहर के टिलहा मोहल्ले में हुई थी. उस वक्त हादसे में कबाड़ी दुकानदार घायल हो गया था. कचरों की ढेर में विस्फोटक सामग्री का होना जांच और चिंता का विषय बन गया है. कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. विस्फोट किस सामान से हुआ है इसकी जांच की जा रही है.

उधर गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि दोनों घायल किशोर की स्थिति सामान्य है. एफएसएल और बम स्क्वायड की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. कबाड़ी चुनने वाले बच्चों ने जो सामान लाया था उसी में विस्फोट हुआ था.