20 करोड़ की नकली सिगरेट बरामद, भारी मात्रा में कच्चा माल और मशीन के साथ नौ गिरफ्तार

 

कैमूर में 20 करोड़ के सिगरेट को पुलिस ने बरामद किया है. 16 लाख पीस बना हुआ सिगरेट भारी मात्रा में कच्चा माल और मशीन के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
बता दे कि कोलकाता की सिगरेट कम्पनी 8-एन के नाम सहित 16 ब्रांड के नकली सिगरेट को बनाया जा रहा था. जब कोलकता की सिगरेट कम्पनी के अधिकारियों ने कैमूर एसपी को सूचना दी कि मेरे सिगरेट के नाम पर नकली सिगरेट बाजार में बेची जा रही है, तब पुलिस ने भभुआ डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर चांद थाना के बिउरी गांव में छापेमारी किया. जिसमें 16 लाख पीस तैयार सिगरेट बरामद किया गया जो 16 ब्रांड के थे. साथ ही भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया गया और कम्पनी में बना रहे नौ लोगो को गिरफ्तार किया गया. वहीं सिगरेट से भरी दो पिकअप को बरामद कर फैक्ट्री को शील कर दिया गया. हालांकि सिगरेट बनाने वाला मुख्य सरगना गुड्डू खान फरार है. पुलिस अब भी जाँच में जुटी है।