पटना कॉलेज के वाणिज्य विभाग में लगी आग, लाइब्रेरी की सभी किताबें जलकर राख 

 

राजधानी पटना स्थित पटना कॉलेज के वाणिज्य विभाग के मैथ्स डिपार्टमेंट सहित लाइब्रेरी में भीषण आग लग गई.आग की तेज लपटों ने लाइब्रेरी के साथ-साथ बीबीए विभाग को भी अपनी चपेट में ले लिया. भीषण अगलगी देखकर कैंपस में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि लाइब्रेरी की लगभग पूरी किताब जल गई है. वहीं इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पीरबहोर थाने की पुलिस ने दमकलकर्मियों को सूचित किया. तब जाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया.

जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. हालांकि अभी कंफर्म नहीं है. जांच के बाद पता चलेगा कि कैसे क्या हुआ है. अगलगी की इस घटना से कॉलेज को काफी नुकसान हुआ है. प्रोफेसर डॉ. विनीत सिंह ने बताया कि पटना कॉलेज के एडी ब्लॉक में आग लगी है. इससे लाइब्रेरी की सभी किताबें, कंप्यूटर, कॉलेज के जरूरी कागजात सहित काफी सामान जलकर राख हो गए. घटना लगभग 6:30 बजे सुबह की बताई जा रही है.