बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार...सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के चेहरे पर अब आएगी मुस्कान, जल्दी देखें...

Bihar Desk: बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. आयोग द्वारा जारी किए नोटिस के मुताबिक बिहार एईडीओ भर्ती की परीक्षा तीन चरणों में 10 एंव 11 जनवरी 2026, 12 एंव 13 जनवरी 2026, 15 और 16 जनवरी 2026 को आयोजित होनी संभावित है.
 

Bihar Desk: बिहार में नई सरकार बनने के बाद खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य के वन विभाग में रिक्त पदों पर जल्द बहाली होनी है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में रिक्त पदों पर जल्द बहाली का निर्देश दिया गया. सरकार के इस फैसले से सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई है.

किन पदों पर होगी भर्ती

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि विभाग में कुल 2856 पदों पर सीधी बहाली की जाएगी, जिसमें सहायक वन संरक्षक (31), वनों के क्षेत्र पदाधिकारी (40), वनपाल (188), वनरक्षी (1816), आशुलिपिक (55), अमीन (32), निम्नवर्गीय लिपिक (396), कार्यकाल परिचारी (17), वाहन चालक (281) के पद शामिल है.

BPSC AEDO Recruitment 2025

बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. आयोग द्वारा जारी किए नोटिस के मुताबिक बिहार एईडीओ भर्ती की परीक्षा तीन चरणों में 10 एंव 11 जनवरी 2026, 12 एंव 13 जनवरी 2026, 15 और 16 जनवरी 2026 को आयोजित होनी संभावित है. ऐसे में फॉर्म भरने के तुरंत बाद आप परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर सकते हैं.

5 दिसंबर से आवेदन

बीपीएससी 5 दिसंबर से सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी पदों के लिए दोबारा से आवेदन शुरू कर रहा है. अभ्यर्थी 12 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/ पर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसे उम्मीदवार जो इस भर्ती में फॉर्म नहीं भर पाएं हैं, उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस भर्ती की एप्लिकेशन विंडो फिर से खुल रही है.