सीवान से बीजेपी के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव की बिगड़ी तबीयत, हालत गंभीर होने पर PMCH रेफर

 

बिहार के सीवान से बीजेपी के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव की तबीयत बिगड़ गई है। गंभीर हालत में उन्हें सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश यादव दिल्ली किसी काम से गए थे. वहां से लौटते समय उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उन्हें  सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत होने की वजह से उन्हें  पटना रेफर कर दिया है. 

आपको बता दें कि पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव हमेशा से सुर्खिंयों में रहे हैं. सीवान से वे लगातार दो बार सांसद रहे. बीजेपी के टिकट पर उन्होंने जंगलराज के प्रतीक मो. शहाबुद्दीन के खिलाफ चुनाव लड़ने की हिम्मत दिखाई. सिवान की राजनीति में शहाबुद्दीन को अगर किसी ने टक्कर दिया तो वो ओमप्रकाश ही हैं. उन्होंने शहाबुद्दीन के आतंक के खिलाफ काफी लंबी लड़ाई लड़ी थी. ओमप्रकाश यादव लगातार दो बार से बीजेपी के सांसद रहे ओमप्रकाश यादव को 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिला था. इस चुनाव में सीवान लोकसभा सीट एनडीए गठबंधन के जेडीयू के खाते में चली गई थी। ऐसे में सीवान से जेडीयू की कविता सिंह ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी.