दिवंगत पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की जमानत याचिका को कोर्ट ने किया खारिज
Oct 19, 2023, 18:07 IST
दिवंगत पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को एक बड़ा झटका लगा है. ओसामा की जमानत याचिका को सीवान की कोर्ट ने खारिज कर दिया है. ओसामा ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी जिसपर गुरुवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने ओसामा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया.
आपको बता दें कि सीवान के हुसैनगंज में पिछले दिनों जमीन कब्जा करने को लेकर हुए 50 राउंड गोलीबारी और जमीन मालिक को धमकी देने के मामले में पुलिस ने ओसामा को राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम उसे सीवान लेकर पहुंची और कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा और उसके एक सहयोगी सलमान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वहीं अब कोर्ट ने ओसामा की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है.