गया: शांति निकेतन एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किये
 

 
गया शहर के कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन अकैडमी में 78वें स्वतंत्रता दिवस बड़े ही  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक शांति देवी के द्वारा झंडातोलन किया गया। वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के नन्हें-मुन्हे व छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य संगीत प्रस्तुत किऐ। जिसे देख विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं सहित अभिभावक मंत्रमुक्त हो गए हैं और छोटे-छोटे बच्चों  की प्रस्तुति देख सराहाना किया।

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक हरिप्रपना उर्फ पप्पू जी ने शांति निकेतन अकैडमी के दोनों शाखाओं एवं अपनी ओर से गया, मगध सहित बिहार एवं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। वहीं उन्होंने बताया कि संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य होता है कि बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए मनोरंजन के ख्याल से नृत्य संगीत कार्यक्रम कराया जाता है।

उन्होंने कहा कि विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा इस तरह का बेहतर प्रस्तुति करना और छोटे बच्चों को इस तरह का शिक्षा प्रदान करने में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का अहम भूमिका है। इस मौके पर डॉक्टर ऋषिकेश कुमार, डॉक्टर टी शर्मा के अलावे शिक्षक शिक्षिकाएं सहित कई अभिभावाक उपस्थित थे।