पटना जंक्शन पर स्वास्थ्य विभाग बना रहा आयुष्मान कार्ड, 8 नवंबर तक चलेगा अभियान

 

आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. यह दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है. गरीबों को इलाज पर कम पैसे खर्च करने पड़े इसके लिए भारत सरकार ने 2018 में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की थी.

पटना जंक्शन पर आयुष्मान कार्ड बनाने को स्टॉल लगाया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छठ पूजा के समय में अधिकांश प्रवासी बिहार अपने घर आते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर आयुष्मान कार्ड बनाने का स्टॉल लगाया गया है। 8 नवंबर तक ये अभियान चलेगा।

उन्होंने कहा कि देश भर में 29000 से अधिक अस्पताल सूचीबद्ध है। जहां गरीब वर्ग के लोग इस योजना के तहत अपना इलाज कर सकते हैं। बिहार में अभी तक 95 हजार लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं। आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में कराया जा सकता है। राशन कार्डधारी का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।