पटना में गर्मी का केहर जारी, स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव 

 

देश में मौसम का मिजाज अब तेजी से बदलने वाला है. कई राज्यों में गर्मी लोगों को और सताने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा बढ़ने वाला है. वहीं बिहार में भी तापमान काफी ज्यादा बढ़ गया है. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग ने 15 अप्रैल से सुबह में हीट वेव की चेतावनी जारी कर दी गई है. इसी को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है. 

पटना डीएम के तरफ से इसको लेकर एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि, राज्य के अंदर आगामी 15 अप्रैल यानी कल से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. अब राजधानी में कल से 11:45 तक ही सभी स्कूलों का संचालन होगा. बच्चों हर हाल में दोपहर से पहले घर तक पहुंच जायें, इसका ख्याल रखा जा रहा है। राज्य के अंदर विद्यालयों का संचालन सुबह 6.30 से 11.30 बजे तक होगा. वहीं डीएम ने जिला में बढ़ रहे तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय अधिक गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को ध्यान में रखते हुए यह आदेश पारित किया है.