जनसूराज के मंच पर मनीष कश्यप और यूट्यूबर्स के बीच तीखी बहस, धरना बना हंगामे का अखाड़ा

 

रक्सौल के कौड़िहार चौक पर जनसूराज की ओर से पुल निर्माण की मांग को लेकर धरना आयोजित किया गया था। लेकिन इस धरने में उस वक्त माहौल गरमा गया जब मंच पर पहुंचे चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप और अन्य यूट्यूबर्स के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। देखते ही देखते धरना स्थल पर बहसबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

सवाल से भड़के मनीष कश्यप, यूट्यूबर बोले-जवाब दो, भाषण नहीं

बताया जा रहा है कि जब मनीष कश्यप धरना स्थल पर पहुंचे, तो मौजूद पत्रकारों और यूट्यूबर्स ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया खासकर प्रशांत किशोर को लेकर उनके बदले हुए रुख पर। पहले प्रशांत किशोर की आलोचना कर चुके मनीष अब जनसूराज का समर्थन करते दिखे, जिस पर सवाल उठे। लेकिन जवाब देने की बजाय मनीष गुस्से में आ गए और यूट्यूबर्स को ही खरी-खोटी सुनाने लगे।

भीड़ जुटी, कैमरे ऑन हुए, बहस वायरल हुई

मौके पर मौजूद अन्य यूट्यूबर मनीष की नाराजगी देखकर एकजुट हो गए और जवाबी बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते धरना का मंच हंगामे में बदल गया और भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। हर कोई अपने मोबाइल कैमरे ऑन कर चुका था नतीजा, पूरा विवाद अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

प्रशांत किशोर पर टिप्पणी बनी बहस की वजह

दरअसल, मनीष कश्यप अब जनसूराज के मंच से प्रशांत किशोर के पक्ष में बोलते नज़र आ रहे हैं। लेकिन यूट्यूबर्स ने उन्हें उनके पुराने बयान याद दिला दिए, जिनमें उन्होंने प्रशांत किशोर पर सवाल उठाए थे। इस पर मनीष अपना आपा खो बैठे, और मामला तूल पकड़ गया।

धरना से भटकी चर्चा, सुर्खियों में सिर्फ विवाद

जहां एक तरफ धरने का मकसद पुल निर्माण की मांग को लेकर था, वहीं अब चर्चा सिर्फ मनीष कश्यप बनाम यूट्यूबर्स की बहस पर टिक गई है। जनसूराज के स्थानीय नेता खुद भी इस अनचाहे विवाद से असहज दिखे।

जनसूराज का धरना अपने मुद्दों से भटक गया। माइक, मोबाइल कैमरे और सोशल मीडिया की चकाचौंध में अब सुर्खियों में सिर्फ वही है, जो कहा नहीं गया बल्कि जिस पर बहस हुई।