शाह के बिहार दौरे से पहले पटना से पश्चिम चंपारण तक हाई अलर्ट, आतंकी हमले की जताई गई आशंका

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर शनिवार को आ रहे हैं. वह बिहार के पटना और पश्चिम चंपारण में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाह पश्चिम चंपारण में जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे तो वहीं वह पटना में स्वामी सहजानंज सरस्वती की जंयती के मौके पर आयोजित किसान समागम में भी शामिल होंगे. लेकिन उनके आने से पहले बिहार पुलिस पटना से पश्चिम चंपारण तक हाई अलर्ट पर है. इसका मुख्य कारण अमित शाह पर बिहार में आतंकी हमला करने को लेकर जताई गई आशंका है.

जानकारी के अनुसार ख़ुफ़िया एजेंसियों को ऐसी सूचना मिली है अमित शाह पर बिहार में आतंकी हमला हो सकता है. उन्हें स्टिंगर मिसाइल से निशाना बनाया जा सकता है. इसी के बाद अमित शाह के दोनों कार्यक्रम स्थल की न सिर्फ सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वैसे अमित शाह के बिहार दौरे से पहले सूबे के एडिशनल डीजीपी की ओर से पटना और पश्चिमी चंपारण के डीएम, एसएसपी को पत्र भेजा गया है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री के बिहार दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी रखने का निर्देश दिया गया है. इसी के मद्देनजर भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां-जहां में शाह का कार्यक्रम है वहां पूरी मुस्तैदी रखने के लिए भी कहा गया है.