सावधान: बिहार में बिना मास्क पहने पकड़े गए तो लगेगा जुर्माना
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 61 हो गई. वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना जिलाधिकारी ने जन सुरक्षा के उद्देश्य से बिना मास्क घर से निकलने वालों पर कार्रवाई के लिए पांच धावा दलों को रवाना कर दिया है. सिटी बसों, आटो और सार्वजनिक स्थलों के साथ ही बाजार में बिना मास्क निकलने वालों पर धावा दल जुर्माना लगाएगा.
आपको बता दे कि पटना के जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने सख्त निर्देश दिया कि जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे उनपर पचास रुपए जुर्माना लगाया जाएगा. इसके अलावा सभी सिटी बसों में कोई भी खड़ा होकर सफर नहीं करेगा. यात्री खड़े पाये गये तो बस चालक पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. अगर बस दोबारा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पकड़ी गई तो उसे जब्त कर लिया जाएगा. वैसे बता दे जिलाधिकारी ने तीसरी लहर को देखते हुए कहा कि लोगों को सजग एवं सावधान रहने की जरूरत है, किंतु घबराना नहीं है. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को भी अलर्ट मोड में रहने तथा आगे के लिए तैयारी रखने का निर्देश दिया है.
Read more at: https://newshaat.com/national-news/4-more-new-cases-of-omicron-came-to-light-in-delhi/cid6024529.htm