कॉलेज कैंपस में छात्र-छात्राएं बैठे या हंसी-मजाक करते दिखे तो..... सीवान के इस कॉलेज में सुनाया गया तुगलकी फरमान

 

बिहार के एक कॉलेज ने छात्र- छात्राओं के लिए तुगलकी फरमान जारी कर दिया है. सीवान शहर के जकिया अफाक इस्लामिया पीजी कॉलेज का एक लेटर वायरल हो रहा है, जो काफी चर्चा में है. इस वायरल लेटर पर कॉलेज के लेटर पैड पर बजापाता मुहर भी है. इस लेटर के माध्यम से फरमान जारी करते हुए कहा गया है कि कॉलेज कैंपस में अगर एक साथ छात्र-छात्राएं बैठे या हंसी-मजाक करते दिखे तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा. 

अहमद गनी नगर स्थित जकिया अफाक इस्लामिया पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल इदरीश आलम ने नोटिस में लिखा है, ''सूचित किया जाता है कि अगर छात्र तथा छात्राओं को साथ में (एक साथ बैठे या हंसी मजाक करते) महाविद्यालय परिसर में देखा जाएगा तो उसका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा. वैसे कुछ दिन पहले ही किसी बात को लेकर इसी कॉलेज की दो लड़कियों ने क्लासरूम और सड़क पर मारपीट की थी. इसी को लेकर कॉलेज के प्राचार्य ने इस तरह का फरमान जारी किया है.