भीषण गर्मी को देखते हुए पटना में एक बार फिर स्कूलों का टाइम बदला गया, डीएम ने जारी किया आदेश 

 

बिहार में भीषण गर्मी पड़ने लगी है. वहीं राज्य में लू का प्रभाव जारी है. इस बीच राजधानी पटना के स्कूलों की टाइमिंग एक बार फिर बदल दी गई है. पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है. उन्होंने सरकारी और निजी स्कूलों को सुबह 10:45 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया है.

आपको बता दें कि यह आदेश बुधवार से सभी स्कूलों पर लागू हो गया। निर्धारित समय के बाद स्कूल खुले रहने पर कार्रवाई होगी. इसके लिए डीएम चंद्रशेखर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं. वैसे पटना में पारा 44 के पार चला गया है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने राजधानी में अगले 4 घंटे हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. पटना के अधिकांश इलाके में लू चलने की संभावना है. ऐसे में धूप में निकलने से मना किया गया है. मौसम विभाग ने शाम 4 बजे तक लोगों को घर में रहने की सलाह दी है.

वैसे पटना के अलावा बांका, जमुई, नवादा, औरंगाबाद, सुपौल में भी लू का लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूर्वी पश्चिम चंपारण, सीवान, छपरा, भागलपुर, बक्सर, मुंगेर, खगड़िया समेत 23 जिलों में अगले 48 घंटे तक हीट वेव का असर रहेगा.