निचली अदालत में सुनवाई में देरी को लेकर IRCTC घोटाला मामला अब SC पहुंचा  

 

आईआरसीटीसी घोटाला मामला में निचली आदालत में हो रही देरी के कारण अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि आईआरसीटीसी घोटाला मामले में अदालत तेजी से सुनवाई नहीं कर रहा है। याचिकाकर्ता ने कहा कि मामले में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है बावजूद इसके सुनवाई की गति बेहद धीमी है। याचिकाकर्ता ने उच्चतम न्यायालय के उस आदेश का भी जिक्र किया जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एमपी-एमएलए के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों का निचली अदालत 1 साल के भीतर ट्रायल पूरा करे। बता दें कि आईआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी यादव समेत अन्य आरोपी हैं। 

बता दें कि आईआरसीटीसी मामले में अभी दिल्ली के कोर्ट में सुनवाई चल रही है। कोर्ट के आदेश से सीबीआई और ईडी दोनों मामले अलग-अलग चल रहा है। हालांकि, वर्ष 2019 में लालू यादव और परिवार को इस मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई थी, जहां उन्हें दोनों मामले में कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी। मालूम हो कि लालू यादव के खिलाफ आरोप थे कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए आईआरसीटीसी के दो होटलों को कथित तौर पर एक प्राइवेट फर्म को दे दिया था। इसमें वित्तय गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे। 

बिहार: कोरोना के मद्देनजर CDPO की PT परीक्षा स्थगित- https://newshaat.com/bihar-local-news/bihar-cdpos-pt-exam-postponed-in-view-of-corona/cid6256778.htm