JDU विधायक के बेटे का अश्लील वीडियो वायरल, नूतन पटेल ने कहा सेक्सटॉर्शन में फंसाया गया

 

बिहार के खगड़िया के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के पुत्र नूतन पटेल का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 47 सेकंड के वीडियो में नूतन पटेल बिना कपड़ों के दिख रहे हैं। विधायक के बेटे का कहना कि वो सेक्सटॉर्शन गैंग के शिकार हो गए हैं और उनसे पैसों की डिमांड भी हो रही है। मंगलवार की देर रात उनके पास लड़की का कॉल आया था। बुधवार को वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के जरिए अश्लील हरकत करने का वीडियो वायरल हो रहा है। गैंग मुझसे मोटी रकम मांग रही है। वहीं अभी इस मामले में विधायक के बेटे ने पुलिस में शिकायत नहीं की है।

अश्लील हरकतें करते दिख रहा है नूतन पटेल 

जदयू विधायक बेटे का अश्लील वीडियो 47 सेकंड का है। इसमें वे खुद वॉट्सऐप वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करते दिख रहे हैं। वीडियो में दूसरी तरफ एक लड़की है। वो भी अश्लील हरकतें कर रही है। वहीं नूतन पटेल का कहना है कि मंगलवार की रात मेरे वॉट्सऐप नंबर पर +91 84867 16249 नंबर से करीब 10 बार वीडियो कॉल आया। पहले मैंने रिसीव नहीं किया, लगातार फोन आने पर जब रिसीव किया तो उसमें एक लड़की बिना कपड़ों के बैठी दिखी। मुझे भी कपड़े उतारने के लिए कहने लगी।
फोन कटने के बाद मेरे वॉट्सऐप नंबर पर वीडियो आया, जिसे फ्रॉड करने वाले ने कॉल के दौरान रिकॉर्ड कर लिया था और उन्होंने मोटी रकम की मांग की। नहीं दिए जाने पर साइबर फ्रॉड ने वीडियो वायरल कर दिया। जदयू के जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें बुधवार को एक व्यक्ति ने फोन किया। उसने कहा कि वो दिल्ली के क्राइम ब्रांच से बात कर रहा है। आगे कहा आपका अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर क्राइम ब्रांच एक्शन ले रही है। नूतन से कहा गया कि लड़की का रैकेट चलता है, 4 घंटे में हम लोग उसे गिरफ्तार कर लेंगे। आपका वीडियो यूट्यूबर राकेश शर्मा के पास है, जो 2 घंटे के अंदर उसे यूट्यूब पर अपलोड कर देगा। आप उनसे रिक्वेस्ट कीजिए कि वह वीडियो वायरल ना करें।

 नहीं तो यूट्यूब पर अपलोड होगा वीडियो

विधायक के बेटे का कहना है कि दिल्ली क्राइम ब्रांच के नाम से बात करने वाले शख्स ने यूट्यूबर राकेश शर्मा से बात करने के लिए एक नंबर दिया। जिस पर बात करने पर वीडियो यूट्यूब पर अपलोड नहीं करने के एवज में 51 हजार 500 रुपए फीस के तौर पर मांग की। मुख्यालय डीएसपी सह साइबर थाना खगड़िया के थानाध्यक्ष मो.मुशीर आलम ने कहा कि इस तरह की घटना में पीड़ित को तुरंत पुलिस में शिकायत करनी चाहिए। सोशल साइट पर आए किसी भी तरह के वीडियो कॉल, जिनसे आप परिचित नहीं हो उनसे बात नहीं करनी चाहिए। सोशल मीडिया के अनजान लिंक को भी नहीं चुनना चाहिए। इस तरह के मामले में लोगों की सतर्कता भी जरूरी है। फिलहाल मैं किसी काम से पटना आया हुआ हूं, मुझे इस मामले की जानकारी नहीं मिली है, जो अधिकारी वहां पर मौजूद हैं, वो इस मामले को देखेंगे।