भागलपुर में जेडीयू की सियासी जंग: विधायक ने सांसद पर लगाए खौफनाक आरोप, तोड़ी सारी मर्यादा
Bhagalpur: बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म है, लेकिन इस बार गर्मी चुनावी रैलियों से नहीं, बल्कि जेडीयू के अंदरूनी टकराव से बढ़ रही है। गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल और भागलपुर के सांसद अजय मंडल भयंकर जंग चिढ़ गया है।
ये विवाद की शुरुआत 10 अगस्त को हुई थी, जब विधायक ने सांसद पर जेडीयू की एक महिला नेत्री के साथ संबंधों को लेकर विवादित बयान दिया। इसके जवाब में सांसद ने घोघा थाने में केस दर्ज करा दिया। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका, विधायक ने फिर हमला बोलते हुए कहा कि अगर महिला उनकी भांजी हैं, तो सांसद सबूत पेश करें।
गोपाल मंडल यहीं नहीं थमे। उन्होंने सांसद पर कई हत्याओं में शामिल होने का आरोप लगाया और यहां तक कह डाला कि सांसद को एड्स है। उन्होंने चुनौती दी, कि अगर वे गलत हैं तो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री खुद जांच करवा लें। विधायक ने यह भी साफ कर दिया कि अगर सांसद फिर से मानहानि का केस करना चाहते हैं, तो वे इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।
इस बीच, एनडीए चुनावी तैयारियों में जुटा है और मुख्यमंत्री लगातार विकास योजनाओं की सौगात दे रहे हैं। लेकिन जेडीयू के भीतर यह टकराव पार्टी के लिए सिरदर्द बन सकता है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि नीतीश कुमार इस विवाद को शांत करने के लिए क्या कदम उठाते हैं। जिसके बाद कि ये मामले शांत होगा।