केरल विधानसभा की आवास समिति बिहार विधानसभा पहुँची, कार्यप्रणाली और सांस्कृतिक विरासत का लिया नज़दीकी जायज़ा
Bihar News: पटना स्थित बिहार विधान सभा सचिवालय में बुधवार को केरल विधान सभा की आवास समिति का औपचारिक दौरा हुआ। राजगीर, नालंदा और गया के परिभ्रमण के बाद समिति आज बिहार विधानसभा पहुँची, जहां उनका पारंपरिक और आत्मीय स्वागत किया गया।
प्रतिनिधिमंडल में समिति के सभापति कोवूर कुंजुमोन, सदस्य डॉ. सुजीत विजयन पिल्लई, सी.के. हरेन्द्रन, पी.एस. सुपल सहित उनके पारिवारिक सदस्य और केरल विधानसभा के पदाधिकारी शामिल थे। कुल 12 सदस्यीय दल सुबह करीब 10:30 बजे बिहार विधानसभा पहुँचा।
माननीय अध्यक्ष की ओर से उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव ने विधानसभा वाचनालय में आगंतुकों का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति-चिह्न भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने बिहार विधानसभा की कार्यप्रणाली, संसदीय परंपराओं और बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की जानकारी साझा की।
इसके बाद बिहार विधानसभा सचिवालय की ओर से प्रभारी सचिव के निर्देश पर वरिष्ठ निदेशक राजीव कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को विधानसभा वेश्म, विधानमंडल सेंट्रल हॉल, ऑडिटोरियम और पुस्तकालय का भ्रमण कराया। उन्होंने सदस्यों को विधानसभा के प्रशासनिक और संसदीय कामकाज से जुड़े विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।
दौरे के दौरान बिहार विधानसभा के संयुक्त निदेशक संजय कुमार सिंह सहित सचिवालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान दोनों राज्यों की विधायी परंपराओं, संसदीय व्यवस्थाओं और आपसी अनुभव साझा करने पर विशेष जोर दिया गया।
बिहार विधान सभा के जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि यह यात्रा राज्यों के बीच विधायी अनुभवों के आदान-प्रदान और संसदीय सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।