Kolkata Doctor Murder: PMCH और AIIMS के जूनियर डॉक्टर की हड़ताल, वापस जा रहे हैं मरीज, OPD ठप

 

पटना के पीएमसीएच और AIIMS के जूनियर डॉक्टर आज हड़ताल पर हैं। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से ओपीडी भी बंद करने का ऐलान किया गया है। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है।

वहीं, जूनियर डॉक्टर अंकित ने कहा कि हम लोगों ने आज ओपीडी सेवा का बहिष्कार किया है। ओपीडी में आज काम नहीं हो रहा है। सभी मरीज इमरजेंसी में जाकर सेवा ले रहे हैं। हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स को सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं। 

पीएमसीएच में हड़ताल का असर दिख रहा है। पूर्णिया जिले से आए मंटू मंडल ने बताया कि वो पैर का इलाज कराने आज पीएमसीएच पहुंचे थे। जानकारी नहीं थी कि आज हड़ताल है। अब वापस घर जाना पड़ेगा। यहां रहने की कोई व्यवस्था नहीं है। सुबह के समय दो-तीन पर्ची कटी। इसके बाद काउंटर भी बंद कर दिया गया है।

फुलवारी शरीफ से पहुंचे मरीज अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पैर टूट गया है। हड्डी डॉक्टर से इलाज कराना है। लेकिन आज हड़ताल के चलते नहीं करवा पा रहे हैं। काफी परेशानी हो रही है। पैसा लगाकर अस्पताल आते हैं। लेकिन, यहां पर इलाज नहीं हो रहा है।

ज्योति कुमारी एमबीबीएस थर्ड ईयर की छात्रा ने कहा कि सेफ्टी की मांग कर रहे हैं। पूरा ओपन कैंपस है। रात में ड्यूटी लगाई जाती है। हम लोग बिल्कुल भी यहां सेफ नहीं है। जब तक सेफ्टी महसूस नहीं होगी, तब तक काम नहीं करेंगे। रात में पूरे कैंपस में अंधेरा रहता है। हर कोई यहां आ जा सकता है। इतने सिक्योरिटी गार्ड नहीं है कि हम लोग सेफ है। सिक्योरिटी गार्ड की भी सुविधा मिले।

दरअसल, कोलकाता के मेडिकल कालेज अस्पताल की पीजी छात्रा के साथ रेप के बाद हुई हत्या का विरोध किया जा रहा है। मेडिकल कालेजों के डॉक्टर, पीजी डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर, रेजिडेंट डॉक्टरों में नाराजगी है।

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन और रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने कहा है कि इमरजेंसी छोड़कर ओपीडी, ओटी वार्ड में काम नहीं करेंगे। जरूरत पड़ने पर कार्य बहिष्कार को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कोलकाता की घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ ने भी 14 अगस्त को इमरजेंसी छोड़ बाकी सर्विस का बहिष्कार किया है ।