कई सालों बाद अपने गांव फुलवरिया पहुंचे लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बड़ा बेटा तेजप्रताप भी मौजूद 
 

 

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद कई सालों बाद अपने गांव फुलवरिया पहुंचे है. लालू यादव के साथ उनकी पत्नी  व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव मौजूद हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार लालू यादव अपने गांव पहुंचे है. फुलवरिया पहुंचने से पहले लालू प्रसाद ने थावे मंदिर में माता के दर्शन किए. इस दौरान लालू यादव से मिलने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. 

वैसे बता दें बीमारी के कारण लालू लंबे समय से अपने गांव नहीं जा सके थे लेकिन जब किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनकी तबीयत ठीक हुई तो उन्हें अपने परिवार और गांव के लोगों से मिलने की इच्छा हुई और यही कारण है कि वे करीब सात साल बाद गोपालगंज के फुलवरिया गांव पहुंचे हैं. सोमवार को गोपालगंज में आराम करने के बाद मंगलवार की सुबह लालू थावे भवानी के दरबार में पहुंच गए और पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ पूजा अर्चना करने के बाद अपने गांव फुलवरिया पहुंचे हैं.