लालू यादव ने अपनी पोती का रखा नाम, तेजस्वी ने ट्वीट कर दी जानकारी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अभी कुछ दिन पहले ही एक बेटी के पिता बने है. इस नन्हे मेहमान को लेकर लालू परिवार में काफी रौनक आ गई है. जन्म के बाद से ही तेजस्वी यादव की बेटी के नाम को लेकर चर्चा होने लगी थी. वहीं, गुरुवार तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नाम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का नाम लालू यादव ने रखा है.
तेजस्वी यादव ने इसको लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि प्यारी सी सुपुत्री के जन्म पर आप सभी ने अपना प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएँ देकर हमारी खुशियों को कई गुणा बढ़ाया, इसके लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ. बच्ची के दादा श्री लालू प्रसाद यादव जी ने बेटी का नाम “कात्यायनी” रखा है.
वैसे तेजस्वी यादव ने 27 मार्च को ट्वीट कर बताया था कि उनकी पत्नी राजश्री ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. तेजस्वी यादव ने तब बेटी के साथ एक तस्वीर साझा कर ट्वीट किया था- ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने एक और फोटो साझा किया था जिसमें वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ थे, उन्होंने इस तस्वीर का केप्शन दिया था- खूबसूरत अवर्णनीय एहसास.