महंगाई का ताज़ा झटका: पटना में पेट्रोल-डीजल फिर महंगे, आम आदमी की जेब पर सीधा असर, जानिए रेट…
Bihar news: महंगाई के बीच पटना के वाहन चालकों को मंगलवार की सुबह हल्की लेकिन चुभने वाली बढ़ोतरी का सामना करना पड़ा। शहर में पेट्रोल और डीजल—दोनों के दामों में मामूली इजाफा दर्ज किया गया है, जिसका असर सीधे रोजमर्रा के खर्च पर पड़ता दिख रहा है।
शहर में पेट्रोल की कीमत बढ़कर ₹105.58 प्रति लीटर हो गई है, जो इससे पहले ₹105.23 थी। वहीं डीजल भी ₹91.77 से बढ़कर ₹91.82 प्रति लीटर पहुंच गया है। आंकड़ों में यह बढ़ोतरी भले ही कुछ पैसे की हो, लेकिन लगातार महंगाई झेल रहे आम लोगों के लिए यह बदलाव भी राहत देने वाला नहीं है।
रोजमर्रा की लागत पर असर
ईंधन की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी भी परिवहन खर्च को प्रभावित करती है। डीजल के दाम बढ़ने से माल ढुलाई, खेती-किसानी और छोटे व्यापारियों की लागत बढ़ती है, जिसका असर अंततः उपभोक्ताओं तक पहुंचता है। ऑटो, टैक्सी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने वालों को भी आने वाले दिनों में अतिरिक्त बोझ महसूस हो सकता है।
कीमतें क्यों बदल रही हैं?
जानकारों के अनुसार, देश में पेट्रोल-डीजल के भाव अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति और केंद्र व राज्य सरकारों के टैक्स ढांचे पर निर्भर करते हैं। फिलहाल वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं है, इसलिए रोजाना छोटे-छोटे बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
रसोई गैस और CNG से राहत
इस बीच राहत की बात यह है कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर अब भी ₹942.50 में मिल रहा है। वहीं CNG की कीमत ₹84.54 प्रति किलो पर स्थिर बनी हुई है।
कुल मिलाकर, पेट्रोल-डीजल के दामों में यह हल्का उछाल भले बड़ा न लगे, लेकिन महंगाई के मौजूदा दौर में आम आदमी की चिंता जरूर बढ़ा रहा है। हर सुबह नई कीमतों पर नजर रखना अब शहरवासियों की आदत बनती जा रही है।