BJP विधायक के पेट्रोल पंप से 2 लाख की लूट, CCTV फूटेज कैद हुई वारदात,जांच में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर में तीन अपराधियों ने साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजू सिंह के पेट्रोल पंप पर 2 लाख रुपए की लूट की है। पंप पर तोड़फोड़ भी की है। वारदात के बाद सीसीटीवी का डीवीआर तोड़कर ले गए। घटना को अंजाम देने के लिए तीन अपराधी आए थे। पहले 199 रुपए का पेट्रोल लिया। जिसके बाद नोजल मैन से कहा कि एक हजार रुपए का चेंज है, मना करने पर पिस्टल तान कहा कि अब हो जाएगा चेंज। दो थप्पड़ भी मारे। फिर नोजल मैन से 30 हजार रुपए छिन लिए। फिर मैनेजर से हथियार के बल पर 1.70 लाख रुपए ले लिए। घटना पानापुर ओपी क्षेत्र के पखनहा के समीप की है।
वारदात के बाद अपराधी कांटी की तरफ भाग गए। भागने के दौरान कांटी के थर्मल पावर के सामने दूसरे पेट्रोल पंप पर लूटपाट की कोशिश की, पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी। जिसे देख अपराधी भाग गए। बताया जा रहा कि वहां भी 99 रुपए का तेल लिया। जिसके रुपए नहीं दिए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
नोजल मैन सुभाष कुमार ने बताया कि एक बाइक पर दो लोग थे। तीसरा सड़क से टहलते हुए आया। दो हेलमेट लगाए हुए था। एक का फेस खुल हुआ था। 199 रुपए का तेल लिया फिर बोला एक हजार रुपए का चेंज होगा। मैंने कहा नहीं है। उनलोगों ने कहा दे दो काम है। इसके बाद मैं मैनेजर के पास चला गया। दो अपराधी पिस्टल भिड़ा कर बोलने लगे कि अब कैश होगा न। दो थप्पड़ मारे और जेब में जितने रुपए थे ले लिए। मेरे पास 25 से 30 हजार रुपया था। सभी अपराधी 20 से 28 वर्ष के थे। सफेद कपड़ा पहना था।
पैट्रोल पंप मैनेजर बिट्टू कुमार ने कहा कि बाइक से तीन लोग आए थे। तेल लेने के बाद एक अपराधी फोन चार्ज में लगाने गया। एक ने कहा कि कैश हुआ, मैंने बोला नहीं है। फिर तीनों पिस्टल निकालकर बोला कि अब होगा की नहीं। हथियार भिड़ा कर ऑफिस में ले गया। पूरा पैसा ले लिया। इस दौरान मेरा फोन भी सभी ने ले लिया है।