बिहार में दो शादीशुदा महिलाओं पर चढ़ा प्यार का बुखार, आपस में रचा ली शादी फिर क्या हुआ जानिए 

 

बिहार में दो शादीशुदा महिलाओं पर इश्क का भूत इस कदर सवार हुआ कि उन्होंने आपस में ही शादी रचा ली। इन दोनों ही महिलाओं ने अपने पति और बच्चों को भी अपनी शादी की बात नहीं बताई। इतना ही नहीं शादी रचाने के बाद दोनों ने एक खास प्लान भी बनाया। लेकिन इनका 'वो' वाला प्लान फेल हो गया। यह पूरा मामला जमुई जिले का है। आपस में शादी रचाने वाली इन दोनों शादीशुदा महिलाओं में एक महिला छपरा जिले के बभनगांव की रहने वाली है जबकि दूसरी महिला टाउन थाना क्षेत्र के लखापुर गांव की रहने वाली है।

रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 7 साल पहले मोबाइल पर किए गए एक रॉन्ग नंबर से इन दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। सोनी कुमारी और कोमल कुमारी के बीच इसके बाद लगातार फोन पर बातचीत होने लगी। लेकिन जल्द ही उनकी यह बातचीत प्यार-मोहब्बत में बदल गई। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इन दोनों शादीशुदा महिलाओं ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और फिर साल 2023 में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली।

कोमल की शादी लखीसराय जिले के इंदुपुर गांव के रहने वाले गोपाल कुमार सिंह के साथ 7 साल पहले ही हुई थी। कोमल को एक बेटा और एक बेटी है। छपरा की सोनी कुमारी की शादी साल 2020 में पटना के रहने वाले पंकज कुमार के साथ हुई थी। इनका भी एक बेटा है। शादी के बाद भी दोनों महिलाओं के बीच अक्सर बातचीत होती थी और इनका प्यार इतना बढ़ा कि इन्होंने आपस में ही शादी रचा ली। दोनों ने अपने पति और बच्चों को धोखा दे कर पिछले ही साल शादी रचाई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों बाद दोनों महिलाओं के आपस में शादी कर लेने की बात घर वालों को पता चल गई। इसके बाद घरवाले दोनों ही महिलाओं पर इस बात का दबाव बनाने लगे कि वो आपस में बातचीत ना करें। बताया जा रहा है कि इस दबाव से तंग आकर इन दोनों शादीशुदा महिलाओं ने एक-साथ भागने का प्लान बनाया।

इस प्लान के तहत कोमल ने अपने घरवालों से कहा कि वो बाहर जाकर काम करना चाहती है। लेकिन जब उसके घरवालों ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया तब उसने सोनी को छपरा बुला लिया। दोनों अब भागने ही वाले थे कि इसकी भनक कोमल की बहन को लग गई। जिसके बाद कोमल की बहन ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को पूरे मामले की जानकार दे दी। पुलिस ने इन दोनों महिलाओं को थाने लेकर आई और इन्हें समझाने की कोशिश जारी है। इस मामले में पुलिस कानूनी सलाह के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।