मोतिहारी शराबकांड मामले में बड़ी कार्रवाई, 5 थाना के थानेदार समेत कई पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

 

मोतिहारी में जहरीली शराब से हुई मौत मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मोतिहारी शराबकांड मामले में एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने 5 थाना के SHO को सस्पेंड किया है. इनमें रघुनाथपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार, तुरकौलिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, हरसिद्धि थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, पहाड़पुर थानाध्यक्ष अभिनव दुबे और सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा शामिल हैं.

 

आपको बता दें  कि शराबकांड मामले में एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने SI उमेश पाठक, ASI शिवाजी सिंह, चौकीदार नागेन्द्र राय, चौकीदार सुकदेव राउत, चौकीदार विनोद दास, चौकीदार अशोक कुमार पासवान, चौकीदार वंशी यादव, चौकीदार इंदल राय, चौकीदार अरविंद कुमार, चौकीदार अजय कुमार यादव, चौकीदार सुरेश कुमार यादव को भी निलंबित किया है।

बता दें जहरीली शराब पीने से अभी तक 34 लोगों की मौत हो गयी है जबकि दो दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती है जहां 5 की हालत गंभीर बनी हुई है वही 8 लोगों की आंखों की रौशनी गायब हो गयी है. वैसे जिला पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार, कम से कम 29 लोगों का सदर अस्पताल और जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज हो रहा है. बयान में कहा गया है कि चार मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इतना ही नहीं इस मामले में कुल 80 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.