बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS का तबादला, अधिसूचना जारी
Aug 11, 2024, 18:14 IST
इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक गलियारे से निकलकर सामने आ रही है, जहां सरकार ने बिहार के 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। पटना के कमिश्नर कुमार रवि को हटाकर सीएम सचिवालय भेज दिया गया है जबकि पंकज पाल को बिजली विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2001 बैच के आईएएस अधिकारी मयंक वरवड़े को मगध प्रमंडल के आय़ुक्त के पद से तबादला करते हुए सरकार ने पटना प्रमंडल का आयुक्त बनाया है। इनकी जगह गया के डीएम त्यागराजन एसएम को मगध प्रमंडल के आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है। पटना के कमिश्नर कुमार रवि को अगले आदेश तक मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात किया गया है।