एक ट्रांसजेंडर से युवक को शादी करना पड़ा भारी, पहुंच गया थाने 
 

 

प्यार एक ऐसा एहसास है जो किसी को भी किसी से भी किसी भी उम्र में हो सकती है. एक ऐसा ही मामला बिहार के दानापुर से सामने आया है. जहां एक युवक को इंस्टाग्राम पर एक ट्रांसजेंडर से प्यार हो गया और उसके बाद उस युवक ने उस ट्रांसजेंडर से शादी भी कर ली. लेकिन अब उस ट्रांसजेंडर को शादी करना उस युवक से भारी पड़ गया है. दरअसल युवक के परिवार वाले अब अपनी ट्रांसजेंडर बहू से 60 लाख रुपए मांग रहे हैं. युवक के परिवार वालों ने ना सिर्फ दोनों के साथ मारपीट की बल्कि उन्हें जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं. जिसके बाद उन दोनों ने दानापुर थाना में मामला दर्ज करवा दिया है. 

बता दें दोनों को इंस्टाग्राम के जरीय प्यार हुआ और यह प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि इन्होंने मंदिर में जाकर हिंदू रीति रिवाज से भगवान को साक्षी मानकर शादी कर ली. आर्य समाज मंदिर रोड स्थित लाल मुनी इन्कलेव अपार्टमेंट निवासी सह रूलिग पार्टी के नेता सत्येन्द्र सिंह के पुत्र रवि कुमार ने बताया कि ट्रांसजेंडर महिला अध्विका चौधरी सिंह से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई और प्यार हो गया. काफी समय तक एक दूसरे को समझने के बाद विगत महिने 25 जून को उन दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया.

इस शादी से युवक के परिवार वाले बेहद नाराज हैं. इस बीच मामले में तब ट्विस्ट आ गया जब उन दोनों ने पिता व भाई की प्रताड़ना और जान से मारने के डर से  दानापुर थाने में लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई. वहीं पुलिस इस मामले में सुलह कराने में जुटी है. रवि कुमार ने बताया कि उसके परिवार वाले मेरी पत्नी को हिजड़ा कहकर अपमानित करते है. उनके द्वारा आये दिन जान से मारने की धमकी दी जा रही. यहां तक कि उनके ससुरालवालों से 60 लाख रुपये दहेज के रूप में देने व रुपये नहीं देने पर अगवा कर जान से मारने की धमकी भी दी गई. फिलहाल थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है.