मनीष कश्यप की नहीं कम हो रही मुश्किलें, 4 दिन और बढ़ी रिमांड अवधि
 

 

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फेक वीडियो बनाने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप को कोर्ट ने चार दिन आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की रिमांड में भेज दिया है. बेतिया में मनीष कश्यप ने सरेंडर किया था जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई (EOU) उससे पूछताछ कर रही है. ईओयू ने कोर्ट से मनीष कश्यप के लिए पूछताछ के लिए रिमांड की अपील की थी और ईओयू कोर्ट से परमिशन लेने के बाद लगातार मनीष कश्यप से पूछताछ कर रही है. गुरुवार 23 अगस्त तक ईओयू की पूछताछ थी. लेकिन अब मनीष कश्यप की चार दिनों की रिमांड और बढ़ गई है.

आपको बता दें यूट्यूबर मनीष कश्यप पर आरोप है कि उन्होंने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई और हिंसा का कथित वीडियो वायरल कर भ्रम फैलाने की कोशिश की है. यूओयू को कोर्ट से मनीष की एक दिन की रिमांड मिली थी. लेकिन उसके बाद यूओयू ने कोर्ट से अवधि बढ़ाने के लिए फिर से गुज़ारिश की जिसके बाद कोर्ट ने चार दिन रिमांड की  अवधि बढ़ा दी है.