रतन टाटा जिस डसॉल्ट फाल्कन 2000 बिजनेस जेट से करते है सवारी, उसी कंपनी के जेट में बैठकर नीतीश- लालू समेत कई नेता ने बेंगलुरु के लिए भरी उड़ान 
 

 

बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेताओं की आज से दो दिवसीय एकता बैठक होने वाली है. इस बैठक में कम से कम 25 से 26 विपक्षी दलों के नेता शामिल हो सकते है. वहीं इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के अलावा JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री संजय झा शामिल होंगे. इनके अलावा असगर अली, रजनीश कुमार, प्रिय रंजन सिंह ये सभी दोपहर प्राइवेट बिजनेस जेट डसॉल्ट फाल्कन 2000 से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी. वैसे ये वहीं फाल्कन कंपनी का जेट है जिससे प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा भी उड़ान भरते है.  

आपको बता दें कि टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा कथित तौर पर सबसे महंगे निजी जेट डसॉल्ट फाल्कन 2000 में से एक के मालिक हैं, जिसकी कीमत 22 मिलियन डॉलर के करीब है. डसॉल्ट फाल्कन 2000 एक शानदार जेट है और इसे रतन टाटा खुद उड़ाते हैं. डसॉल्ट फाल्कन 2000 सबसे महंगे निजी जेट विमानों में से एक है. यह जेट दो प्रैट एंड व्हिटनी कनाडा PW308C टर्बोफैन इंजन द्वारा संचालित है और 6,020 किमी की रेंज प्रदान करता है. इसी निजी जेट पर बैठकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के अलावा JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री संजय झा समेत कई लोग बेंगलुरु रवाना हुए हैं.