वैशाली के हल्दीराम गोदाम में लगी भीषण आग, 27 लाख रुपए का सामान जलकर हुआ खाक
 

 

बिहार के वैशाली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां हल्दीराम के एजेंसी के गोदाम में आग लग गई. आग लगने से करीब 3 लाख रुपए कैश एवं 27 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. ये घटना वैशाली के नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत कोनहारा बाईपास रोड का है. 

वैसे ये घटना सोमवार की सुबह की है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों को दी. जिसके बाद मौके पर तीन दमकल की वाहन से आग पर काबू पाया जा सका. वैसे घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग इतनी भयावह थी कि गोदाम में रखे लैपटॉप, कंप्यूटर, टेबल, कुर्सी, फर्नीचर सहित सारा समान जलकर राख हो गया. भीषण अगलगी की इस घटना में 27 लाख का सामान जलकर खा गया जबकि 3 लाख रुपया कैश भी जल गया.