पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन- 7 के सातवें चरण के क्रिकेट अंडर-17 बालक वर्ग प्रतियोगिता में मीर के शानदार अर्धशतक के बदौलत रायजिंग स्टार क्रिकेट क्लब बनमनखी बना विजेता

 
पूर्णिया: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के सातवें चरण के क्रिकेट अंडर -17 बालक वर्ग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रायजिंग स्टार क्रिकेट क्लब बनमनखी ने जीत दर्ज कर इतिहास बना दिया है। पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने  क्रिकेट अंडर-17 बालक वर्ग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के विजेता और उजविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनायें देते हुए कहा कि  अनुशासन और उत्साह के साथ खेलों में भागीदारी कर बेहतरीन परिणाम देने के लिए जम कर तारीफ किए है और कहा आप सबों के संयुक्त प्रयास ने पनोरमा स्पोर्ट्स का मान सम्मान पुरे देश में बढ़ाया है।

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने बताया की बालक अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला खेला गया। शनिवार के अहले सुबह से क्रिकेट अंडर 17 आयु वर्ग के बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गये। 

अंडर 17 आयु वर्ग के खिलाड़ियों का अंतिम चरण का मुकाबले की वजह से दर्शकों में काफ़ी उत्साह भी बना रहा और काफ़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति भी बनी रही। 

  क्वाटर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के मैच में संघर्ष भी बना रहा। 



आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता जो निम्न प्रकार हैँ :- मैच संख्या 1:- 
पुलिस इलेवन पूर्णिया बनाम डीएवी टीचर पूर्णिया।
 मैच संख्या 2:- 
टीचर्स इलेवन पूर्णिया बनाम रजिस्ट्री ऑफिस पूर्णिया। 
मैच संख्या 3:- 
डायरेक्टरस इलेवन पूर्णिया बनाम ऐरा इलेवन बिहार। 
मैच संख्या 4:-
ग्रीन पूर्णिया बनाम फ़ार्मआ इलेवन पूर्णिया। 
मैच संख्या 5:- 
एडवोकेट इलेवन बनाम इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड पूर्णिया। 
मैच संख्या 6:- 
क्रिकेटर्स इलेवन बनाम टीचर्स इलेवन एसोसिएशन मेवता पूर्णिया। 
मैच संख्या 7:- 
मिडिया इलेवन पूर्णिया बनाम अखण्ड इण्डिया फाउंडेशन पूर्णिया के बीच होगा।

ज्ञातव्य है की आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों को आयोजन समिति द्वारा सूचित भी किया गया है की सभी टीम अपने निर्धारित समय से 30 मिनट पहले मैदान पर रिपोर्ट करेंगे साथ ही ड्रेस कोड का भी पालन करेंगे, सोशल साइट यूट्यूब पेज पनोरमा स्टार एवं फेसबुक पेज पनोरमा ग्रुप पर लाइव टेलीकास्ट हों रहा है जिसको आमंत्रित क्रिकेट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य भी देख सकते है।
===========
 सेमीफाइनल एवं फाइनल प्रतियोगिता के परिणाम :- 

   सेमीफाइनल :-

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के क्रिकेट अंडर 17 बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रायजिंग स्टार बनाम पीएमश्रीजेएनवी पूर्णिया के बीच खेला गया जिसमे रायजिंग स्टार की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में अपना स्थान बनाया  
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में :- उर्स लाइन कोन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाम जिला स्कूल वारियरस के बीच हुए मुकाबले को कड़े संघर्ष के बाद उर्स लाइन कोन्वेंट ने जीत कर अपना स्थान फाइनल में पक्का कर लिया।
   फाइनल मुकाबला:-
 पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के क्रिकेट अंडर 17 के फाइनल मुकाबले  उर्स लाइन कोन्वेंट स्कूल बनाम रायजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच महामुकाबला हुआ जिसमे टॉस जीत कर उर्स लाइन कोन्वेंट स्कूल की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 76 रन बनाये जवाब में रायजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने 6.2 ओवर में बिना विकेट खोये मीर के बनाये अर्धशतक की बदौलत 10 विकेट से जीत दर्ज कर पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के क्रिकेट अंडर-17 बालक क्रिकेट का ख़िताब अपने नाम कर लिया।
    पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में क्रिकेट मैचों के अंपायर के रूप में  बिहार स्टेट पेनल ग्रेड "ए" अंपायर मनोज कुमार (मुजफ्फरपुर) विकाश कुमार (सुपौल) श्री काजल पोद्दार (पूर्णिया), श्री विमल मुकेश (पूर्णिया), श्री एस0एस प्रसाद उर्फ़ पिंटू कुमार (पूर्णिया) मुख्य भूमिका मे रहें।     
     इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मो नैय्यर अली , मंजर मोहशीन, अमृत साजन, मो मासूम, उद्घोषक विकाश कुमार, स्कोरर प्रिंस पटेल, लाइव टेलीकास्ट टीम से कुंदन कुमार, पियूष कुमार, मोहित कुमार, रोबिन कुमार, लाइव कमेंट्री मो0 जाहिद, साथ ही हरीश कुमार,आदि सक्रिय रहें थे।