मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर हादसा, कार ने बाइक में मारी टक्कर, दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत
मोकामा-बख्तियारपुर फॉरलेन पर दो वाहनों की टक्कर में दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गयी. यह हादसा मोर गांव के पास हुआ। हादसे में दोनों शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना बाढ़ अनुमंडल के मोकामा थाना अंतर्गत मोर गांव के सामने मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन की है, जहां बाइक सवार मोर निवासी शिक्षक राजेश कुमार और बरहपुर निवासी देवनंदन यादव को तेज रफ्तार इनोवा ने टक्कर मार दी। दोनों शिक्षक बाइक से पंडारक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ग्वाशा शेखपुरा और हाफिजपुर करमौर प्राथमिक विद्यालय जा रहे थे। हादसे में दोनों शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी स्कूल में कार्यरत दोनों शिक्षक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। ग्रामीण सड़क से बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर चढ़ते ही चारपहिया वाहन ने टक्कर मार दी। इस दौरान इनोवा कार के भी परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में एक शिक्षक सड़क से नीचे गिर गए वहीं दूसरे शिक्षक कार के साथ 50 मीटर तक घसीटाते चले गए।
घटना की सूचना मिलते ही मोकामा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है। कार चालक मौके से फरार हो गया हैं। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए।