Most Wanted पीएफआई उस्मान सुल्तान खान उर्फ याकूब गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा 

 

बुधवार को पटना और मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली. जहां सुंयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए पटना और मोतिहारी पुलिस की टीम ने चकिया थाना क्षेत्र से एनआईए का वान्टेड और पीएफआई उस्मान सुल्तान खान उर्फ याकूब को गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि पूर्वी चंपारण के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने की है.

आपको बताये कि पटना के फुलवारी टेरर मॉड्यूल सामने आने के बाद चकिया के रहनेवाले याकूब का एक वीडियो सामने आया था. जिसमे वो पीएफआई का झंडा लगाकर कुछ युवकों को ट्रेनिंग देता दिखाई दे रहा है. याकूब की तलाश एनआईए, एटीएस, सहित कई जांच एजेंसियां कर रही थी. लेकिन हर बार वो पुलिस और जांच एंजेसियों को चकमा देकर फरार हो जाता था. पर इस बार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। और याकूब अब पुलिस गिरफ्त में है।