मोतिहारी: 4 मजदूरों की मौत, सेप्टिक टैंक में दम घुटने से गई जान, गुस्साए लोगों ने जमकर काटा बवाल
बिहार के मोतिहारी में दर्दनाक हादसा हो गया है. शौचालय के टंकी का सेंट्रिंग खोलने के दौरान चार लोगों की मौत हो गई है. सेंट्रिंग के दौरान बेहोशी की हालत में चारों को था ढ़ाका अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां इनकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने इलाज में लापरवाही के कारण मौत होने का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की है. आक्रोशित लोगों के हंगामा को देखकर चिकित्सक और चिकित्साकर्मी फरार हो गए. हालांकि लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची. लेकिन आक्रोशित लोग पुलिस के तरफ भी लपक पड़े. फिर आक्रोशित लोगों का हुजूम चिकित्सा प्रभारी के घर पहुंचा और वहां जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस जब वहां पहुंची तब लोग पत्थरबाजी करने लगे, उसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया.
बताया जाता है कि महावीर ठाकुर के निर्माणाधीन घर के शौचालय का सेंट्रिंग खोलने चार मजदूर टंकी के अंदर घुसे थे, जो एक-एक कर बेहोश हो गए. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें बाहर निकाला गया और इलाज के लिए ढ़ाका अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त अब्दुल बकर, हसनैन अंसारी, वसी अहमद अंसारी और योगेंद्र यादव के रूप में हुई है.